ned vs afg
डच कप्तान के सामने अंपायर ने टेके घुटने, पल भर में बदलना पड़ा फैसला; देखें VIDEO
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) भारत में खेला जा रहा है जहां इस बड़े टूर्नामेंट में औसत दर्जे की अंपायरिंग देखने को मिली है। इस विश्व कप में अब तक कई बार ऐसा देखा गया जब अंपायर ने मैदान पर गलत फैसला दिया हो और फिर किसी टीम के कप्तान ने डीआरएस का इस्तेमाल करके उन्हें गलत साबित किया। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है। दरअसल, इस बार नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) ने अंपायर को गलत साबित करके उन्हें अपना फैसला बदलने पर मजबूर किया है।
यह घटना अफगानिस्तान की इनिंग के छठे ओवर में घटी। अफगानी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज बल्लेबाज़ी कर रहे थे। नीदरलैंड्स के लिए यह ओवर लोगन वान बीक करने आए थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर डच गेंदबाज़ ने गुरबाज को एक बैक ऑफ द लेंथ गेंद डिलीवर की थी जिस पर बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलना चाहता था।