Advertisement

डच कप्तान के सामने अंपायर ने टेके घुटने, पल भर में बदलना पड़ा फैसला; देखें VIDEO

विश्व कप 2023 में अब तक बहुत अच्छी अंपायरिंग देखने को नहीं मिली है जिस वजह से ऐसा कई बार हुआ जब किसी टीम के कप्तान ने DRS का इस्तेमाल करके अंपायर को गलत साबित किया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat November 03, 2023 • 19:18 PM
डच कप्तान के सामने अंपायर ने टेके घुटने, पल भर में बदलना पड़ा फैसला; देखें VIDEO
डच कप्तान के सामने अंपायर ने टेके घुटने, पल भर में बदलना पड़ा फैसला; देखें VIDEO (Scott Edwards)
Advertisement

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) भारत में खेला जा रहा है जहां इस बड़े टूर्नामेंट में औसत दर्जे की अंपायरिंग देखने को मिली है। इस विश्व कप में अब तक कई बार ऐसा देखा गया जब अंपायर ने मैदान पर गलत फैसला दिया हो और फिर किसी टीम के कप्तान ने डीआरएस का इस्तेमाल करके उन्हें गलत साबित किया। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है। दरअसल, इस बार नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) ने अंपायर को गलत साबित करके उन्हें अपना फैसला बदलने पर मजबूर किया है।

यह घटना अफगानिस्तान की इनिंग के छठे ओवर में घटी। अफगानी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज बल्लेबाज़ी कर रहे थे। नीदरलैंड्स के लिए यह ओवर लोगन वान बीक करने आए थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर डच गेंदबाज़ ने गुरबाज को एक बैक ऑफ द लेंथ गेंद डिलीवर की थी जिस पर बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलना चाहता था।

Trending


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

यहां गुरबाज ने पुल शॉट खेला भी, लेकिन वो बॉल को बैट से कनेक्ट नहीं कर पाए। यहां गेंद सीधा विकेटकीपर के हाथों में चली गई। इसके बाद विकेटकीपर स्कॉट एडवर्ड्स और गेंदबाज़ लोगन वान बीक ने अंपायर से कैच आउट की अपील की। लेकिन यहां अंपायर ने नीदरलैंड्स की अपील पर कोई रिएक्शन नहीं दिया।

ऐसे में डच कप्तान ने डीआरएस लेने का फैसला किया। इसके बाद थर्ड अंपायर ने घटना को जांचा जिसके बाद यह साफ हो गया कि यहां मैदानी अंपायर पूरी तरह गलत थे और बॉल बैट का ऐज लेकर ही विकेटकीपर के हाथों में गई थी। ऐसे में मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और नीदरलैंड्स को अपनी पहली सफलता मिली।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि विश्व कप के दौरान ऐसा कई बार देखने को मिला है जब मैदानी अंपायर के फैसले काफी गलत रहे। अंपायर के फैसलों का कई टीमों का बड़ा खामियाजा भी भुगतना पड़ा है जिस वजह से फैंस भी अंपायर की खराब अंपायरिंग से काफी नाराज हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement