nisar ahmed hattrick
Advertisement
WATCH: कौन है ये रफ्तार का सौदागर ? हैट्रिक लेकर मचाया कोहराम
By
Shubham Yadav
December 05, 2023 • 13:21 PM View: 1473
पाकिस्तान में चल रहे नेशनल टी-20 कप में लाहौर ब्लूज़ ने रावलपिंडी को 64 रन से हराकर सुपर आठ चरण में अपनी पहली जीत दर्ज हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर ब्लूज़ ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 166 रन बनाए। इसके बाद रफ्तार के सौदार निसार अहमद ने हैट्रिक सहित पांच विकेट लेकर रावलपिंडी को 17.4 ओवर में सिर्फ 102 रन पर समेट दिया।
इस मैच में हैट्रिक लेकर निसार लाइमलाइट में आ गए हैं और पाकिस्तानी फैंस उन्हें नेशनल टीम में शामिल करने तक की मांग कर रहे हैं। 166 रनों का पीछा कर रही रावलपिंडी की शुरुआत खराब रही और टीम ने पावरप्ले के अंदर ही तीन विकेट खो दिए। निसार ने शुरुआती ओवरों में दो विकेट लेकर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और उसके बाद 18वें ओवर में हैट्रिक लेकर टीम की जीत की औपचारिकता को पूरा कर दिया।
Advertisement
Related Cricket News on nisar ahmed hattrick
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement