pakistan world cup team
'सब कुछ अल्लाह के हाथों में है', वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद छलका नसीम शाह का दर्द
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह नहीं हैं। नसीम शाह कंधे की चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जबकि नसीम की जगह टीम में हसन अली को मौका मिला है। एशिया कप के दौरान नसीम शाह चोटिल हो गए थे और उसके बाद अब वो वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।
वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद उनका दर्द छलका है। नसीम ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते हुए कहा है कि वो वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा ना बनकर काफी निराश हैं। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'भारी मन से, मैं साझा कर रहा हूं कि मैं इस अद्भुत टीम का हिस्सा नहीं बनूंगा जो हमारे प्यारे देश का प्रतिनिधित्व करेगी। हालांकि मैं निराश हूं, मेरा मानना है कि सब कुछ अल्लाह के हाथ में है। इंशाअल्लाह बहुत जल्द मैदान पर लौटूंगा। प्रार्थनाओं के लिए मेरे सभी प्रशंसकों को धन्यवाद!'