ram siya ram
VIDEO: 'मैंने ही 'राम सिया राम' बजाने को कहा था' केशव महाराज के खुलासे ने जीता दिल
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच हाल ही में संपंन्न हुई लिमिटेड ओवर और टेस्ट सीरीज के दौरान जब-जब केशव महाराज बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तब-तब डीजे ने 'राम सिया राम' गाना बजाया। विराट कोहली और केएल राहुल भी इस दौरान रिएक्शन्स देते दिखे। हालांकि, अब टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद केशव महाराज ने खुद खुलासा किया कि आखिरकार जब वो बल्लेबाजी के लिए उतरते थे तो 'राम सिया राम' क्यों बजाया जाता था?
33 वर्षीय महाराज ने कहा कि उन्होंने ही ये अनुरोध किया था कि वो जब भी मैदान में आएं तो ये भक्ति गीत बजाया जाए। महाराज कहते हैं कि वो इस गीत के जरिए अपने शानदार करियर के लिए भगवान को धन्यवाद देते हैं। महाराज ने भारत के खिलाफ विभिन्न प्रारूपों में पांच विकेट लिए। बाएं हाथ के स्पिनर ने हाल ही में 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी 10 मैचों में 4.15 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए थे।
Related Cricket News on ram siya ram
-
WATCH: 'केशव भाई आपके आते ही 'राम सिया राम' लगा देते हैं', राहुल और महाराज का वीडियो हुआ…
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच के बाद एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि केएल राहुल केशव महाराज से कुछ कह रहे हैं। ...