Advertisement

WATCH: 'केशव भाई आपके आते ही 'राम सिया राम' लगा देते हैं', राहुल और महाराज का वीडियो हुआ वायरल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच के बाद एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि केएल राहुल केशव महाराज से कुछ कह रहे हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 22, 2023 • 11:16 AM
WATCH: 'केशव भाई आपके आते ही 'राम सिया राम' लगा देते हैं', राहुल और महाराज का वीडियो हुआ वायरल
WATCH: 'केशव भाई आपके आते ही 'राम सिया राम' लगा देते हैं', राहुल और महाराज का वीडियो हुआ वायरल (Image Source: Google)
Advertisement

भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को 78 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। ये इतिहास में दूसरी बार है जब भारत ने साउथ अफ्रीका को उसी की धरती पर वनडे सीरीज हराई है। इससे पहले भारत ने 2018 में भी साउथ अफ्रीका को उनके ही घर में वनडे सीरीज में हराया था। 

इस मैच में वैसे तो कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन असली मज़ा तब आया जब केशव महाराज भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करने आए। जैसे ही महाराज क्रीज़ पर आए तो पार्ल के बोलैंड पार्क में डीजे पर 'राम सिया राम' गाना बजने लगा। इस गाने को सुनकर भारतीय कप्तान और विकेटकीपर केएल राहुल ने महाराज के मज़े ले लिए।

Trending


महाराज जब भी एक्शन में होते हैं तो ये गाना अक्सर डीजे पर सुनने को मिलता है जब वो पहली पारी में गेंदबाजी कर रहे थे तो भी ये गाना कई बार सुनने को मिला। राहुल और महाराज की इस मज़ेदार बातचीत का ये वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें राहुल हंसते हुए कहते हैं कि केशव भाई जैसे ही आप आते हो, डीजे 'राम सिया राम' गाना बजाने लगता है और महाराज ने भी राहुल की इस बात पर सहमति जताई। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

अगर इस मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 296 रन का स्कोर टांगा। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 108(114) रन की शतकीय पारी सैमसन ने खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े। ये वनडे में उनका पहला शतक भी रहा। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 52(77) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 45.5 ओवर में 218 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन जॉर्जी ने बनाये। उन्होंने 87 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 81 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।


Cricket Scorecard

Advertisement