भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को 78 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। ये इतिहास में दूसरी बार है जब भारत ने साउथ अफ्रीका को उसी की धरती पर वनडे सीरीज हराई है। इससे पहले भारत ने 2018 में भी साउथ अफ्रीका को उनके ही घर में वनडे सीरीज में हराया था।
इस मैच में वैसे तो कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन असली मज़ा तब आया जब केशव महाराज भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करने आए। जैसे ही महाराज क्रीज़ पर आए तो पार्ल के बोलैंड पार्क में डीजे पर 'राम सिया राम' गाना बजने लगा। इस गाने को सुनकर भारतीय कप्तान और विकेटकीपर केएल राहुल ने महाराज के मज़े ले लिए।
महाराज जब भी एक्शन में होते हैं तो ये गाना अक्सर डीजे पर सुनने को मिलता है जब वो पहली पारी में गेंदबाजी कर रहे थे तो भी ये गाना कई बार सुनने को मिला। राहुल और महाराज की इस मज़ेदार बातचीत का ये वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें राहुल हंसते हुए कहते हैं कि केशव भाई जैसे ही आप आते हो, डीजे 'राम सिया राम' गाना बजाने लगता है और महाराज ने भी राहुल की इस बात पर सहमति जताई। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
"Keshav bhai, every time you come, they play Ram Siya Ram"
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 21, 2023
- KL Rahul To Keshav Maharaj #SAvIND #India #TeamIndia #Cricketpic.twitter.com/uuoFgO7YRG