ravichandran ashwin kbc
'कौन बनेगा करोड़पति' में पूछा गया 25 लाख का ये सवाल, सुनकर क्रिकेट फैंस की आंखें चमक जाएगी
'कौन बनेगा करोड़पति' सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाने वाला यह कार्यक्रम आपने कभी ना कभी जरूर देखा होगा। बीते समय में KBC में क्रिकेट से जुड़े कई ऐसे सवाल पूछे गए हैं जिन्हें सुनकर क्रिकेट फैंस यही सोचते होंगे कि काश मैं KBC की हॉट सीट पर बैठा होता और कार्यक्रम के होस्ट यानी मशहूर अदाकार अमिताभ बच्चन मुझसे यह सवाल करते। अगर आप भी उन्हीं क्रिकेट फैंस में से एक हैं तो आपको बता दें कि हाल ही में एक बार फिर ऐसा ही हुआ। दरअसल, 'कौन बनेगा करोड़पति' में एक बार फिर क्रिकेट से जुड़ा ऐसा सवाल पूछा गया जिसका जवाब शायद क्रिकेट देखने वाला बच्चा-बच्चा जानता होगा। यह सवाल 25 लाख रुपये का था।
आप भी यह सवाल जान लीजिए। दरअसल, 25 लाख का सवाल करते हुए अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से पूछा कि वो कौन पहला भारतीय क्रिकेटर है जिसने टेस्ट क्रिकेट में पिता और पुत्र दोनों का ही विकेट चटकाया? इस सवाल के ऑप्शन थे, A रविंद्र जडेजा B रविचंद्रन अश्विन C इशांत शर्मा या D मोहम्मद शमी।
Related Cricket News on ravichandran ashwin kbc
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago