rohit nabi controversy
रोहित और नबी में से कौन सही ? अश्विन ने भी तोड़ी Spirit of the game पर चुप्पी
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी-20 मैच के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। दो सुपर ओवर तक पहुंचे इस मैच के आखिरी पलों के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ते हुए भी नजर आए। मैच के पहले सुपर ओवर में, भारत के कप्तान रोहित शर्मा अफगानिस्तान के अनुभवी मोहम्मद नबी पर गुस्सा भी हो गए। दरअसल, हुआ ये कि विकेटकीपर संजू सैमसन की थ्रो मोहम्मद नबी के शरीर से टकरा गई थी लेकिन इसके बावजूद नबी ने अतिरिक्त डबल लेने का फैसला किया। रोहित ये देखकर खुश नहीं थे कि नबी ने डिफ्लेक्टेड थ्रो का फायदा उठाया और वो नबी से बहस करने लगे।
तभी सब लोग स्पिरिट ऑफ द गेम के बारे में बात करने लगे। कुछ लोगों का मानना था कि नबीं को वो रन नहीं भागना चाहिए था जबकि कुछ लोगों का मानना था कि ये नियमों के तहत सही था ऐसे में नबी ने बिल्कुल सही किया। ज्यादातर फैंस को इस मामले में अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की राय का इंतज़ार था और अब अश्विन ने भी इस मामले पर दिलचस्प राय दी है।
Related Cricket News on rohit nabi controversy
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago
-
- 2 days ago