rohit reply inzamam
VIDEO: रोहित ने दिया इंज़माम को करारा जवाब, बॉल टैंपरिंग के आरोप पर कहा- 'दिमाग खोलने की जरूरत'
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय टीम पर गंभीर आरोप लगाते हुए ये बयान दिया कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में गेंद से छेड़छाड़ की। इंजमाम ने आरोप लगाया कि पारी के 15वें ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद रिवर्स स्विंग हो रही है इसका मतलब है कि 12-13वें ओवर से ही गेंद के साथ छेड़छाड़ शुरू हो जाती है। उनके इस बयान से क्रिकेट जगत में काफी हल्ला मचा और अब उन्हें उनके इस बयान पर रोहित शर्मा ने करारा जवाब दिया है।
इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मुकाबले से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित से पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के गंभीर आरोप के बारे में पूछा गया। उन्होंने इंजमाम के दावों को खारिज करते हुए उन्हें दिमाग खोलने की सलाह दे डाली। उन्होंने कहा, "अभी इसका क्या जवाब दूं मैं। यहां बहुत गर्मी है और पिचें सूखी हैं। अगर यहां रिवर्स स्विंग नहीं होगी, तो कहां होगी? हम इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेल रहे हैं। सब टीमों का रिवर्स स्विंग हो रहा है सिर्फ हमारा नहीं हो रहा है। कई बार हमें दिमाग को खोलना भी जरूरी होता है।"
Related Cricket News on rohit reply inzamam
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago