rohit sharma angry jadeja
Advertisement
WATCH: जडेजा ने कराया सरफराज़ को रनआउट, देखने लायक था रोहित शर्मा का गुस्सा
By
Shubham Yadav
February 15, 2024 • 17:09 PM View: 1956
Sarfaraz Khan Run Out: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में सरफराज खान अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे थे और अपने टेस्ट डेब्यू पर वो ऐसे बैटिंग कर रहे थे मानो उन पर कोई दबाव नहीं है। सरफराज ने सिर्फ 48 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ दिया और इंग्लिश स्पिनर्स को तो सेट ही नहीं होने दिया।ऐसा लग रहा था कि सरफराज़ अपने डेब्यू पर शतक भी लगा देंगे लेकिन शायद उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
सरफराज को रविंद्र जडेजा ने रनआउट करवाकर ना सिर्फ सरफराज के घरवालों का दिल तोड़ा बल्कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा को भी गुस्सा दिला दिया। सरफराज के 61 रन पर रन आउट होने के बाद रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में काफी नाखुश दिखे और उन्होंने गुस्से में अपनी टोपी जमीन पर पटक दी।
Advertisement
Related Cricket News on rohit sharma angry jadeja
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement