sarfaraz wood fight
Advertisement
WATCH: सरफराज के चौकों से झल्लाए मार्क वुड, दोनों मे हो गई तीखी बहस
By
Shubham Yadav
March 09, 2024 • 09:09 AM View: 670
भारतीय क्रिकेट टीम ने धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही पहली पारी में भारत के पास 255 रनों की विशाल बढ़त हो गई है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर कुलदाप यादव (27) और जसप्रीत बुमराह (19) को जोड़ी नाबाद रही।
दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों पर हावी नजर आए और यही कारण रहा कि इंग्लैंड के गेंदबाज़ काफी फ्रस्ट्रेट नजर आए। इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला जब भारत के युवा बल्लेबाज सरफराज खान बल्लेबाजी कर रहे थे और सामने मार्क वुड गेंदबाजी कर रहे थे। भारतीय पारी के 76वें ओवर के दौरान सरफराज ने वुड को दो जबरदस्त शॉट खेलकर चौके मारे और सरफराज के ये चौके देखकर वुड झल्ला गए।
Advertisement
Related Cricket News on sarfaraz wood fight
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement