sehar shinwari trolled
पाकिस्तानी एक्ट्रेस को फैंस ने दिखाया आईना, बांग्लादेश की हार के बाद जमकर किया ट्रोल
वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत हासिल कर ली। भारत की इस जीत में विराट कोहली और भारतीय गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। विराट कोहली ने अपना 48वां वनडे शतक लगाया और भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश द्वारा दिए गए 257 रनों के लक्ष्य को केवल 41.3 ओवर में हासिल कर लिया।
भारत की इस जीत से दुनियाभर में मौजूद भारतीय फैंस खुश थे लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इस जीत से एक शख्स काफी मायूस हो गया। पाकिस्तानी अभिनेत्री सहर शिनवारी को भारत की जीत से सबसे ज्यादा दुख हुआ क्योंकि वो बांग्लादेश के खिलाफ भारत को हारते हुए देखना चाहती थी और इसीलिए उन्होंने मैच से पहले ट्वीट करके भी कहा था कि, "इंशाअल्लाह मेरे बंगाली बंधु अगले मैच में हमारा बदला लेंगे। अगर उनकी टीम भारत को हराने में कामयाब रही तो मैं ढाका जाऊंगी और बंगाली लड़के के साथ फिश डिनर डेट करूंगी।"