shubman rohit
रोहित से विवाद की खबरों पर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, कुछ ऐसे किया अफवाहों को खत्म
भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड में क्वालीफाई कर चुकी है। अब सुपर-8 के मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाने हैं लेकिन सुपर-8 के मैचों से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट ने युवा शुभमन गिल और आवेश खान को रिलीज़ करने का फैसला किया है। हालांकि, शुभमन को लेकर एक और खबर काफी चली कि शुभमन गिल पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है जिसके चलते उन्हें टीम से रिलीज़ कर दिया गया है।
इतना ही नहीं, ये भी बताया गया कि शुभमन ने रोहित से नाराजगी के चलते उन्हें इंस्टाग्राम पर भी अनफॉलो कर दिया है। शुभमन और रोहित के बीच अनबन की खबरें फैलनी शुरू ही हुई थी कि शुभमन ने इन अफवाहों को उड़ाने वाले लोगों को करारा जवाब देते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है। सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों और अटकलों को खत्म करते हुए गिल ने इंस्टाग्राम पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और उनकी बेटी समायरा के साथ एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर पोस्ट की है।