spain vs czech republic
WATCH: बाहुबली है स्पेन का Babar, बैट को गदा बनाकर एक हाथ से मारता है मॉन्स्टर छक्के
Muhammad Babar One Handed Six: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) जैसे ताकतवर बल्लेबाज़ जब एक हाथ से मॉन्स्टर छक्के (One handed Six) मारते हैं तो फैंस भी दीवाने बन जाते हैं। इसी लिस्ट में अब स्पेन के बाबर (Muhammad Babar) ने भी अपना नाम शामिल करा लिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं स्पेन के घातक बल्लेबाज़ मुहम्मद बाबर की। आपने शायद इस खिलाड़ी का नाम आज से पहले नहीं सुना होगा, लेकिन अब ये खिलाड़ी चर्चाओं में है।
दरअसल, मुहम्मद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ये बल्लेबाज़ महज एक हाथ से लंबे-लंबे छक्के मारता नजर आ रहा है। बाबर ने सिर्फ एक बार ही ये कारनामा नहीं किया, बल्कि दो लगातार गेंदों पर बेहद आसानी से एक हाथ से बैट पकड़कर छक्का जड़ डाला। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और क्रिकेट फैंस बाबर को बाहुबली कह रहे हैं।
Related Cricket News on spain vs czech republic
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago