tom jimmy neesham
Advertisement
34 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद कुरेन- नीशम ने जड़े तूफानी अर्धशतक,ओवल इनविंसिबल्स को जिताया द हंड्रेड 2023
By
Saurabh Sharma
August 28, 2023 • 09:19 AM View: 1129
टॉम कुरेन और औऱ जिमी नीशम के तूफानी अर्धशतकों के दम पर ओवल इनविंसिबल्स ने रविवार (27 अगस्त) को लॉर्ड्स में खेले गए द हंड्रेड 2023 (पुरुष) के फाइनल मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 14 रन से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। कुरेन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ओवल इनविंसिबल्स की शुरूआत खराब रही और 34 रन के कुल स्कोर तक टीम के 5 विकेट गिर गए। इसके बाद कुरेन औऱ नीशम की जोड़ी ने मिलकर पारी को संभाला और 127 रनों की अटूट साझेदारी की। कुरेन ने 34 गेंदों में नाबाद 67 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े। वहीं नीशम ने 33 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 57 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत ओवल में 5 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए।
Advertisement
Related Cricket News on tom jimmy neesham
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement