warm up matches schedule
T20 World Cup 2024: वार्मअप मैचों का शेड्यूल आया सामने, बांग्लादेश से होगी टीम इंडिया की टक्कर
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जून से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास मैचों के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ अपना एकमात्र अभ्यास मैच खेलेगी। ये मैच किस वेन्यू पर खेला जाएगा इसका ऐलान नहीं किया गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले 16 अभ्यास मैच खेले जाएंगे।
दूसरी ओर, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कोई अभ्यास मैच नहीं है, इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि दोनों टीमें इस महीने चार मैचों की टी-20 सीरीज में आमने-सामने होंगी। आईसीसी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा, "पिछले चक्र से हटकर, टीमें अब इवेंट में उनके आगमन के समय के आधार पर दो अभ्यास मैच खेलने का विकल्प चुन सकती हैं। ये अभ्यास मैच प्रति पक्ष 20 ओवर के होंगे और इन्हें अंतर्राष्ट्रीय टी-20 का दर्जा नहीं मिलेगा, जिससे टीमों को अपने 15-खिलाड़ियों वाले दल के सभी सदस्यों को मैदान में उतारने की अनुमति मिलेगी।"