Akay kohli
VIDEO: इस बार 'अकाय' को लेकर वृंदावन पहुंचे विराट और अनुष्का, प्रेमानंद महाराज से पूछे सवाल
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक बार फिर से श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जहां वो अपनी 9 पारियों में से 8 में तो एक ही तरह से आउट हुए। उनके खराब प्रदर्शन के बाद कुछ लोगों ने तो उन्हें संन्यास लेने की सलाह भी दे डाली लेकिन विराट एक बार फिर से इसी उम्मीद के साथ संन्यासी संत प्रेमानंद जी के पास पहुंचे कि उनके आशीर्वाद से एक बार फिर से उनके अच्छे दिन लौट आएं।
इंटरनेट पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों को श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से आशीर्वाद मांगते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में, श्री प्रेमानंद जी महाराज को अनुष्का की प्रशंसा करते हुए भी सुना जा सकता है। इस दौरान अनुष्का कहती हैं कि वो पिछली बार जब आई थीं तो उनके मन में कई सवाल थे लेकिन वही सवाल बाकी लोगों ने भी पूछ लिए जिसके चलते वो सवाल नहीं पूछ पाईं।
Related Cricket News on Akay kohli
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago