Akhilesh yadav
'हर बॉल पर मारूंगा छक्का', अखिलेश यादव ने दिया योगी जी को क्रिकेट मैच का चैलेंज
Akhilesh Yadav Challenge Yogi Adityanath: यूपी विधानसभा बजट सत्र 2023 की शुरुआत हो चुकी है और इस सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव योगी सरकार पर जमकर हमला बोलते दिखे हैं और सदन में सरकार को कानून-सुरक्षा व्यवस्था से लेकर विकास और रोजगार के मामलों पर घेरते भी दिखे। इसी बीच अखिलेश ने कुछ ऐसा कह दिया कि वो लाइमलाइट में आ गए।
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सदन में सीएम योगी को क्रिकेट मुकाबले के लिए चैलेंज कर दिया और साथ ही ये भी कह दिया कि अगर योगी जी उनके साथ क्रिकेट मैच खेलते हैं तो वो योगी की हर बॉल पर छक्का मारेंगे। जब अखिलेश यादव योगी जी को सदन में ये चैलेंज दे रहे थे तो सदन में मौजूद सदस्य ठहाके लगाते हुए दिखे।
Related Cricket News on Akhilesh yadav
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 1 week ago