Alex ross
बल्ला बना गदा, Alex Ross ने आंद्रे रसेल के अंदाज में मारा 103 मीटर लंबा छक्का; देखें VIDEO
Alex Ross 103m Six: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (Big Bash League) में शनिवार (31 दिसंबर) को चौके छक्कों की बरसात देखने को मिली। सिडनी थंडर और होबार्ट हेरिकेंस के बीच खेले गए मैच में दोनों ही टीमों के बल्लेबाज़ों ने खूब रन बनाए। इसी बीच सिडनी थंडर के बल्लेबाज़ एलेक्स रॉस (Alex Ross) ने एक मॉन्स्टर छक्का जड़ा। रॉस के बैट से निकला यह छक्का बेहद लंबा था जिसके बाद गेंद स्टेडियम के बाहर पहुंच गई।
103 मीटर का छक्का: इस मैच में सिडनी थंडर ने निर्धारित 20 ओवर में कुल 228 रन बनाए। इस दौरान एलेक्स रॉस ने 5 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेली। रॉस के बैट से 2 बड़े छक्के निकले जिसमें से एक सभी फैंस का दिल ले गया। यह शॉट रॉस ने रफ्तार के सौदागर नेथन एलिस (Nathan Ellis) को जड़ा था। नेथन एलिस ने 19वें ओवर की चौथी गेंद धीमी गति से डिलीवर की थी जिसका फायदा रॉस ने लिया। रॉस ने गेंद को समय लेकर देखा और फिर जोरदार प्रहार करके गेंद को 103 मीटर दूर स्टेडियम के बाहर फेंक दिया। यह सब देखकर एक बार को ऐसा लगा मानो रॉस ने बैट नहीं बल्कि गदा घुमाया हो। रॉस का छक्का काफी हद तक कैरेबियाई स्टार आंद्रे रसेल के बैट से निकला छक्का जैसा ही था।