Advertisement
Advertisement

Asif iqbal

जब पाकिस्तान के कप्तान ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में की थी ‘टॉस फीक्सिंग’,कोई नहीं जानता कौन जीता थ
Image Source: Google

जब पाकिस्तान के कप्तान ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में की थी ‘टॉस फीक्सिंग’,कोई नहीं जानता कौन जीता था

By Charanpal Singh Sobti February 21, 2023 • 15:42 PM View: 1161

पाकिस्तान में मैच फिक्सिंग जांच के साथ कई हस्तियों का नाम आता है पर जो जिक्र जस्टिस कय्यूम कमीशन का है- वह सबसे अलग है। 79 साल की उम्र में जस्टिस कय्यूम का निधन हो गया है। उन्हीं के कमीशन की जांच पर, सलीम मलिक और अता-उर-रहमान पर आजीवन क्रिकेट का प्रतिबंध लगा और 1990 के दशक के आख़िरी सालों तथा 2000 के दशक की शुरुआत में कई क्रिकेटरों का नाम  मैच फिक्सिंग में आया। इस तरह उन्हें, हमेशा उस व्यक्ति के तौर पर याद किया जाएगा, जिसने कहीं भी, मैच फिक्सिंग की सबसे बड़ी जांच में से एक को हैड किया। 

उनके कमीशन ने, लगभग एक साल की लंबी पूछताछ के बाद, जो रिपोर्ट दी, वह मई 2000 में रिलीज हुई। जब भी, इस कमीशन का जिक्र होता है तो इस तरह का ही परिचय दिया जाता है उनकी रिपोर्ट का। ये तो वह सब है जिसकी जांच के लिए उन्हें कहा गया। वे जज थे और मौजूदा मैच फिक्सिंग तक पहुंचने के लिए, इसके पिछले सालों के जिक्र में अपने आप झांक लिया। उनकी रिपोर्ट के जिस पहलू को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी महत्व नहीं दिया, वह ये है कि आखिरकार पहली बार कब पाकिस्तान के किसी भी क्रिकेटर का नाम मैच फिक्सिंग के जिक्र में लिया गया। उसी किस्से पर चलते हैं और भारत के लिए तो ये और भी ख़ास है क्योंकि न सिर्फ मैच की दूसरी टीम भारत थी- मैच भी भारत में खेला गया।   

Related Cricket News on Asif iqbal