Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Bushfire cricket bash

बुशफायर क्रिकेट बैश चैरिटी मैच के जरीए अर्जित किए गए 77 लाख डॉलर से भी अधिक की राशि ! Images
twitter

बुशफायर क्रिकेट बैश चैरिटी मैच के जरीए अर्जित किए गए 77 लाख डॉलर से भी अधिक की राशि !

By Vishal Bhagat February 09, 2020 • 16:34 PM View: 880

9 फरवरी। आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयानक आग से प्रभावित लोगों की मदद करने के मकसद से धन जुटाने के लिए आयोजित बुशफायर क्रिकेट बैश चैरिटी मैच से आयोजकों ने 77 लाख डॉलर से भी अधिक की राशि जुटाई है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच से एकत्रित धन को अब आस्ट्रेलियाई रेड क्रॉस आपदा एवं राहत बचाव फंड को दान किया जाएगा ताकि आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयानक आग से प्रभावित लोगों की मदद की जा सके।

रविवार को यहां जंक्शन ओवल मैदान पर खेले गए इस चैरिटी मैच में पोंटिंग एकादश ने ब्रायन लारा (रिटायर्ड आउट 30) और कप्तान रिकी पोंटिंग (रिटायर्ड आउट 26) के बाद ब्रेट ली (11-2) की शानदार गेंदबाजी के दम पर गिलक्रिस्ट एकादश को एक रन से हरा दिया।

10 ओवर के इस मैच में गिलक्रिस्ट एकादश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पोटिंग एकादश ने पांच विकेट खोकर 104 रन बनाए। पोंटिंग ने 14 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 26 रन बनाए जबकि लारा ने 11 गेंदों की तूफानी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए।

जवाब में गिलक्रिस्ट एकादश 10 ओवरों में छह विकेट पर 103 रन ही बना सकी। इसमें कप्तान और विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के 17, शेन वॉटसन के 30 और एंड्रयू सायमंड्स के 29 रन शामिल हैं।

Related Cricket News on Bushfire cricket bash