Cwi
भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर शेड्यूल पर आई बड़ी अपडेट, जानें कब और कहां हो सकते हैं टेस्ट,वनडे औऱ टी-20 सीरीज के मुकाबले
भारतीय क्रिकेट टीम 7 जून से द ओवल में शुरू होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बीच वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, विंडीज दौरे के लिए भारत का संभावित कार्यक्रम समाप्त हो गया है। मेन इन ब्लू 5-6 जुलाई को वेस्ट इंडीज के लिए रवाना होगी। इसके अलावा भारत वेस्टइंडीज दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। भारत वेस्टइंडीज के साथ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेलेगा। टी20 इंटरनेशनल सीरीज के अंतिम दो मैच यूएसए फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।
दौरा की शुरुआत दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगी, जो 12 जुलाई से डोमिनिका में शुरू होगा। दूसरा टेस्ट 20 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला जाना है। इस बीच, वनडे सीरीज 27 जुलाई से बारबाडोस में शुरू होगी। दूसरा वनडे 29 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा जबकि तीसरा वनडे 1 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। वहीं टी20 इंटरनेशनल सीरीज के शुरूआती 3 मैच गुयाना में खेले जाएंगे।
Related Cricket News on Cwi
Cricket Special Today
-
- 26 Jan 2026 02:26
-
- 26 Jan 2026 09:05
-
- 13 Jan 2026 04:56