Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Ddca

BCCI
IANS

डीडीसीए की दोबारा चुनाव की मांग, BCCI चाहती है तदर्थ समिति

By Saurabh Sharma May 08, 2020 • 20:53 PM View: 927

नई दिल्ली, 8 मई। बीते कुछ महीनों से विवादों के कारण बीसीसीआई ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को वित्तीय सहायता देने पर रोक लगा दी है। बीसीसीआई अब चाहती है कि संघ को चलाने के लिए तदर्थ (एड-हॉक) समिति स्थापित की जाए। लेकिन डीडीसीए के अधिकारियों का मानना है कि संघ को चुनाव दोबारा होने चाहिए, क्योंकि रजत शर्मा के इस्तीफा देने के बाद से अध्यक्ष का पद खाली है और अब विनोद तिहारा भी जेल में हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि इस समय डीडीसीए के रोजमर्रा के कामकाज को आगे ले जाने का एक ही तरीका है और वो है एड-हॉक समिति का गठन।

अधिकारी ने कहा, "हमने फंड रोक दिया है और हम एक एड-हॉक समिति बनाने के बारे में सोच रहे हैं क्योंकि हर दूसरे दिन शिकायत आती है। एक बॉडी होना मददगार होगा क्योंकि इस समय हम लॉकडाउन में हैं और इस समय सही सेटआप संभव नहीं है।"

TAGS DDCA BCCI

Related Cricket News on Ddca

Advertisement