Advertisement

OMG: आईपीएल के पास मांगने पर वरिष्ठ अधिकारी को मिली ये सजा

नई दिल्ली, 12 मई (CRICKETNMORE)| केंद्र सरकार ने केंद्रीय ड्यूटी पर आए एक वरिष्ठ अधिकारी को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पास मांगने के कारण वापस अपने विभाग भेज दिया है। गोपाल...

Advertisement
IPL 2019
IPL 2019 (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 12, 2019 • 02:00 AM

नई दिल्ली, 12 मई (CRICKETNMORE)| केंद्र सरकार ने केंद्रीय ड्यूटी पर आए एक वरिष्ठ अधिकारी को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पास मांगने के कारण वापस अपने विभाग भेज दिया है। गोपाल कृष्ण गुप्ता को सरकार ने उनके कैडर रेलवे में वापस भेज दिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 12, 2019 • 02:00 AM

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर्स के 1987 बैच के गुप्ता नई दिल्ली में नई एवं नवीनकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में सह-सचिव के पद पर कार्यरत थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली नियुक्ति समिति ने उन्हें तत्काल प्रभाव से वापस रेलवे विभाग भेज दिया है। 

Trending

आदेश में हालांकि किसी खास वजह का जिक्र नहीं है। लेकिन आईएएनएस के पास एक पत्र है, जिसमें गुप्ता के पास मांगने को कारण बताया गया है। 

गुप्ता ने मार्च में डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा को फोन कर 30 मार्च को हुए मैच के लिए पास मांगे थे। जब डीडीसीए ने उनकी बात नहीं सुनी तो उन्होंने तीन अप्रैल को रजत शर्मा के खिलाफ शिकायत लिखी, जिसमें उन्होंने रजत शर्मा द्वारा मांग पूरी न करने पर निराशा जताई थी।
 

Advertisement

TAGS DDCA IPL 2019
Advertisement