Advertisement
Advertisement

Derek pringle

father son duos who played in ODI World Cup for two different countries 
Image Source: Google

पिता-पुत्र की जोड़ी जिन्होंने 2 अलग-अलग देशों के लिए खेला वनडे वर्ल्ड कप, 2023 में भी होगा ऐसा 

By Saurabh Sharma October 02, 2023 • 14:29 PM View: 1586

इतिहास में कई ऐसी पित्रा-पुत्र की जोड़ी रही हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए वनडे वर्ल्ड कप खेला है। रोजर बिन्नी-स्टुअर्ट बिन्नी, ज्यॉफ मार्श और उनके बेटे मिचेल और शॉन मार्श,  क्रिस ब्रॉड और उनके बेटे स्टुअर्ट ब्रॉड, रॉड लैथम और टॉम लैथम। लेकिन दो बार ऐसा हुआ है जब पिता और पुत्र की जोड़ी ने दो अलग-अलग देशों के लिए वनडे वर्ल्ड कप खेला। 

इस लिस्ट में पहली पिता-पुत्र की जोड़ी है डॉन प्रिंगल और डेरेक प्रिंगल की। पिता डॉन ने 1975 वर्ल्ड कप में ईस्ट अफ्रीका के लिए दो मैच खेले थे। वहीं उनके बेटे डेरेक 1987 और 1992 वर्ल्ड कप में रनरअप रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा थे।

Related Cricket News on Derek pringle