Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Devang gandhi

chief selector Devang Gandhi talks about Ambati Rayudu omission in the 2019 World Cup squad
Ambati Rayudu

17 महीने बाद खुली टीम इंडिया के चयनकर्ता की आंखें, कहा-'अंबाती रायुडू को विश्वकप में न लेना थी एक बड़ी चूक'

By Prabhat Sharma November 21, 2020 • 15:37 PM View: 1767

भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) को 2019 विश्वकप में टीम में शामिल नहीं किया गया था। अब इस पूरे मामले पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मौजूदा चयनकर्ता देवांग गांधी (Devang Gandhi) ने चुप्पी तोड़ी है। देवांग गांधी ने 2019 विश्व कप टीम में अंबाती रायुडू को न सिलेक्ट किए जाने के फैसले को एक बड़ी चूक बताई है और कहा है कि विश्वकप में स्टार बल्लेबाज रायुडू का बहिष्कार अनुचित था।    

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान देवांग गांधी ने कहा, 'हां, रायुडू को टीम में न लेना एक गलती थी, लेकिन हम भी सिर्फ इंसान हैं। उस समय हमें लग रहा था कि हमने सही समीकरण बनाया था। लेकिन बाद में हमने महसूस किया कि रायुडू की उपस्थिति से टीम को मदद मिल सकती है। वास्तव में, विश्व कप के दौरान भारत के लिए सिर्फ एक बुरा दिन था, और यही कारण है कि रायुडू की अनुपस्थिति के बारे में काफी बातचीत हो रही थी।'

Related Cricket News on Devang gandhi