Dinesh karthik translate
अपने लापरवाह स्कूप पर खुद पर ही भड़क उठे Rishabh Pant, बोले – 'कुछ अलग करने की ज़रूरत नहीं है यार'; VIDEO
India Vs England, 1st Test Day 4: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हेडिंग्ले टेस्ट के चौथे दिन एक बार फिर ऋषभ पंत ने वही किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं खुलकर खेलना। लेकिन इस बार उनके एक स्कूप शॉट ने खुद उन्हें ही परेशान कर दिया। पहली इनिंग्स में धमाकेदार शतक जड़ चुके पंत दूसरी पारी में भी पूरे तेवर में दिखे, लेकिन जब हालात संभलकर खेलने के थे, तब उन्होंने एक ऐसा रिस्की शॉट खेला जिससे वो खुद नाखुश हो गए।
शुभमन गिल के जल्दी आउट होने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी करने उतरे और केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभालने लगे। लेकिन संभलने की बजाय पंत ने वही पुराना अंदाज़ अपनाया अटैकिंग मोड। 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्रिस वोक्स की 130+ की तेज़ गेंद को पंत ने स्लॉग स्वीप करने की कोशिश की। गेंद एज लगकर फाइन लेग की तरफ गई, जहां दो फील्डर के बीच में गिर गई और उन्हें चार रन मिल गए। यहां तक तो ठीक था, लेकिन बाद में ओवर में पंत ने एक और रिस्की स्कूप खेला जो पैड पर लग गया। इंग्लैंड ने रिव्यू लिया, लेकिन रिप्ले में दिखा कि गेंद पहले बैट से लगी थी, पंत बच गए और इंग्लैंड का रिव्यू भी गया।
Related Cricket News on Dinesh karthik translate
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56