Advertisement
Advertisement

England cricket team

Cricket Image for ENG vs IND: भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबले में पिच हो सकती है अहम 'फैक्टर', सवाल पर
Image Source: Google

ENG vs IND: भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबले में पिच हो सकती है अहम 'फैक्टर', सवाल पर हेड ग्राउंड्समैन ने साधी चुप्पी

By IANS News August 03, 2021 • 22:42 PM View: 1938

भारतीय टीम बुधवार से नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जब खेलने उतरेगी तो यहां सामान्य से अधिक हरी पिच उसे फायदा पहुंचा सकती है। 2011 में पूरी तरह सफाया होने के बाद टीम का टेस्ट में बल्लेबाजी आक्रमण विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के आसपास ही घुमता रहा। उन्हें हालांकि 2014 में 1-3 और तीन साल पहले 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था।

रहाणे का शॉट चयन और पुजारा का लंबे समय तक स्टोकलेस रहना हालांकि चिंता का विषय है। इस बार टीम के पास रोहित शर्मा हैं लेकिन शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल चोट के कारण अनुपलब्ध रहेंगे और इनका ना होना इस बात पर संशय खड़ा करता है कि रोहित के साथ पारी की शुरूआत करने कौन उतरेगा।

Related Cricket News on England cricket team