England masters
Advertisement
गुरकीरत के अर्धशतक की बदौलत इंडिया मास्टर्स ने 9 विकेट से जीत दर्ज की
By
IANS News
February 26, 2025 • 13:56 PM View: 819
International Masters League: गुरकीरत सिंह मान के नाबाद अर्धशतक की बदौलत इंडिया मास्टर्स ने मंगलवार रात को यहां इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में एक और रोमांचक मैच में इंग्लैंड मास्टर्स को नौ विकेट से हरा दिया।
इस मुकाबले में कौशल, रणनीति और क्रिकेट की यादों की जंग देखने को मिली, जब बीते जमाने के क्रिकेट सितारे यहां डीवाई पाटिल स्टेडियम में फ्लडलाइट्स के नीचे अहम मैच के लिए एकत्र हुए। 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम के लिए लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर ने शानदार शुरुआत की। उन्होंने 21 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। उन्होंने गुरकीरत के साथ सात ओवर में 75 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। गुरकीरत भी उतने ही आक्रामक रहे और उन्होंने 35 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए।
क्रिस स्कोफील्ड की गेंद पर टिम एम्ब्रोस के हाथों कैच आउट होने के बाद तेंदुलकर के पवेलियन लौटने पर स्टेडियम में माहौल कुछ देर के लिए थम गया। कुछ देर पहले तक दर्शकों में शोर मचाने की होड़ लगी हुई थी, लेकिन अब सन्नाटा पसर गया।
Advertisement
Related Cricket News on England masters
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
Advertisement
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago