Eshan malinga
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, मलिंगा की मिला मौका,IPL में है SRH का हिस्सा
New Zealand vs Sri Lanka ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। 2024 में शानदार प्रदर्शन के चलते टीम में तेज गेंदबाज ईशान मलिंगा (Ehsan Malinga) को शामिल किया गया है। मलिंगा के अलावा टीम में लाहिरू कुमारा की वापसी हुई है और साथ गेंदबाज दिलशान मदुशंका बाहर गए हैं। वहीं बल्लेबाजी में सदीरा समराविक्रमा की जगह नुवानीडू फर्नांडो आए हैं, बाकी टीम वही है जो पिछले महीने घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी।
2022 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मलिंगा ने 12 लिस्ट ए मैच में 25.15 की औसत से 20 विकेट लिए हैं। 2024 में उनकी गेंदबाजी में और निखार देखनेसको मिला। वह लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स के लिए खेले। उन्हें आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने भी साइन किया। मलिंगा श्रीलंका ए की टीम में भी सभी फ़ॉर्मेट में नियमित रूप से शामिल रहे हैं।