Fan vs harbhajan singh
Advertisement
'अगली बार ठीक करूंगा जी', फैन ने पकड़ी कमेंट्री में भज्जी की गलती तो हरभजन ने भी मांगी माफी
By
Shubham Yadav
January 24, 2026 • 13:02 PM View: 356
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाजों की सुनामी तो देखने को मिली ही लेकिन इसके साथ ही कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह भी एक अलग वजह के चलते सुर्खियों में आ गए। दरअसल, हुआ ये कि भज्जी इस मैच में कमेंट्री कर रहे थे और तभी एक हिंदी का शब्द उनके मुंह से गलत निकल गया और एक फैन ने उनकी ये गलती पकड़ ली।
मैच के बाद में इस फैन ने सोशल मीडिया पर भज्जी को टैग करके उस शब्द का सही उच्चारण और मतलब बताया। भज्जी ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए अपनी गलती मान ली और कहा कि जल्दी-जल्दी में उनसे गलती हो गई। भज्जी ने इस फैन के कमेंट पर जवाब देते हुए एक्स पर लिखा, 'अगली बार ठीक करूँगा जी । बोलना तो सराहना ही था शायद तेजी मैं थोड़ा अलग शब्द निकल गया ।'
Advertisement
Related Cricket News on Fan vs harbhajan singh
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
Advertisement