भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाजों की सुनामी तो देखने को मिली ही लेकिन इसके साथ ही कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह भी एक अलग वजह के चलते सुर्खियों में आ गए। दरअसल, हुआ ये कि भज्जी इस मैच में कमेंट्री कर रहे थे और तभी एक हिंदी का शब्द उनके मुंह से गलत निकल गया और एक फैन ने उनकी ये गलती पकड़ ली।
मैच के बाद में इस फैन ने सोशल मीडिया पर भज्जी को टैग करके उस शब्द का सही उच्चारण और मतलब बताया। भज्जी ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए अपनी गलती मान ली और कहा कि जल्दी-जल्दी में उनसे गलती हो गई। भज्जी ने इस फैन के कमेंट पर जवाब देते हुए एक्स पर लिखा, 'अगली बार ठीक करूँगा जी । बोलना तो सराहना ही था शायद तेजी मैं थोड़ा अलग शब्द निकल गया ।'
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब हिंदी कमेंटेटर्स ने अपनी कमेंट्री से फैंस का दिल दुखाया हो इससे पहले भी कई बार फैंस हिंदी कमेंट्री के गिरते स्तर को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठा चुके हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड ने मिचेल सैंटनर (47) और रचिन रविंद्र (44) की पारियों की बदौलत 208 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत के लिए ईशान किशन (76) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (नाबाद 82) ने तूफानी बल्लेबाज़ी की और टीम ने 15.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
अगली बार ठीक करूँगा जी । बोलना तो सराहना ही था शायद तेजी मैं थोड़ा अलग शब्द निकल गया । https://t.co/Mck1eoAFY8
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 23, 2026