Guj w vs mi w
Advertisement
WPL 2023: गुजरात जायंट्स को लगा तगड़ा झटका, लेडी गेल 'डिएंड्रा डॉटिन' हुई पूरे टूर्नामेंट से बाहर
By
Nishant Rawat
March 04, 2023 • 13:33 PM View: 620
WPL 2023: वुमेंस आईपीएल सीजन 1 का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार (04 मार्च) को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही गुजरात की टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, टीम की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन WPL से बाहर हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कैरेबियाई स्टार चोटिल हैं जिस वजह वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगी।
इस ऑलराउंडर को मिली टीम में जगह: गुजरात जायंट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से डिएंड्रा डॉटिन की रिप्लेसमेंट के नाम की घोषणा कर दी है। गुजरात ने ऑस्ट्रेलिया की युवा ऑलराउंडर किग गार्थ को अपनी टीम में शामिल किया है। किम गार्थ ने 54 टी20 मुकाबलों में कुल 762 रन और 43 विकेट चटकाए हैं। किम गार्थ WPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहीं थी।
TAGS
Kim Garth GUJ-w vs MI-w Gujarat Giants Womens Premier League 2023 Womens Premier League WPL 2023 Deandra Dottin
Advertisement
Related Cricket News on Guj w vs mi w
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement