WPL 2023: वुमेंस आईपीएल सीजन 1 का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार (04 मार्च) को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही गुजरात की टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, टीम की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन WPL से बाहर हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कैरेबियाई स्टार चोटिल हैं जिस वजह वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगी।
इस ऑलराउंडर को मिली टीम में जगह: गुजरात जायंट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से डिएंड्रा डॉटिन की रिप्लेसमेंट के नाम की घोषणा कर दी है। गुजरात ने ऑस्ट्रेलिया की युवा ऑलराउंडर किग गार्थ को अपनी टीम में शामिल किया है। किम गार्थ ने 54 टी20 मुकाबलों में कुल 762 रन और 43 विकेट चटकाए हैं। किम गार्थ WPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहीं थी।
Another lioness from Down Under, @kim_garth joins our pride! #WPL #GujaratGiants #AdaniSportsline #Adani pic.twitter.com/vd9z6Ssp0i
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) March 3, 2023
'लेडी गेल' हैं डिएंड्रा डॉटिन: भले ही गुजरात को डिएंड्रा डॉटिन की रिप्लेसमेंट मिल गई हों, लेकिन इस कैरेबियाई खिलाड़ी का टूर्नामेंट से बाहर होना उनके लिए बड़ा झटका है। दरअसल, डिएंड्रा उन क्वालिटी प्लेयर्स में से एक हैं जो बैट और बॉल दोनों से ही खूब जलवे बिखरते हैं। डिएंड्रा आक्रमक बैटिंग करती हैं, जिस वजह से उन्हें लेडी गेल तक कहा जाता है। गुजरात जायंट्स ने डॉटिन को 60 लाख रुपये में खरीदा था।