Advertisement
Advertisement
Advertisement

WPL 2023: गुजरात जायंट्स को लगा तगड़ा झटका, लेडी गेल 'डिएंड्रा डॉटिन' हुई पूरे टूर्नामेंट से बाहर

डिएंड्रा डॉटिन WPL से बाहर हो चुकी हैं। उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर किम गार्थ को गुजरात जायंट्स ने टीम में शामिल किया है।

Advertisement
Cricket Image for WPL 2023: गुजरात जायंट्स को लगा तगड़ा झटका, लेडी गेल 'डिएंड्रा डॉटिन' हुईं पूरे टू
Cricket Image for WPL 2023: गुजरात जायंट्स को लगा तगड़ा झटका, लेडी गेल 'डिएंड्रा डॉटिन' हुईं पूरे टू (Deandra Dottin)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 04, 2023 • 01:22 PM

WPL 2023: वुमेंस आईपीएल सीजन 1 का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार (04 मार्च) को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही गुजरात की टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, टीम की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन WPL से बाहर हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कैरेबियाई स्टार चोटिल हैं जिस वजह वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 04, 2023 • 01:22 PM

इस ऑलराउंडर को मिली टीम में जगह: गुजरात जायंट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से डिएंड्रा डॉटिन की रिप्लेसमेंट के नाम की घोषणा कर दी है। गुजरात ने ऑस्ट्रेलिया की युवा ऑलराउंडर किग गार्थ को अपनी टीम में शामिल किया है। किम गार्थ ने 54 टी20 मुकाबलों में कुल 762 रन और 43 विकेट चटकाए हैं। किम गार्थ WPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहीं थी।

Trending

'लेडी गेल' हैं डिएंड्रा डॉटिन: भले ही गुजरात को डिएंड्रा डॉटिन की रिप्लेसमेंट मिल गई हों, लेकिन इस कैरेबियाई खिलाड़ी का टूर्नामेंट से बाहर होना उनके लिए बड़ा झटका है। दरअसल, डिएंड्रा उन क्वालिटी प्लेयर्स में से एक हैं जो बैट और बॉल दोनों से ही खूब जलवे बिखरते हैं। डिएंड्रा आक्रमक बैटिंग करती हैं, जिस वजह से उन्हें लेडी गेल तक कहा जाता है। गुजरात जायंट्स ने डॉटिन को 60 लाख रुपये में खरीदा था।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा: इंटरनेशनल क्रिकेट में डिएंड्रा ने खूब रन बनाए हैं। इस कैरेबियाई खिलाड़ी के नाम 143 वनडे में 3737 रन और 72 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 127 मैचों में 2697 रन और 67 विकेट झटके हैं। हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि 31 वर्षीय डिएंड्रा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुकी है। पिछले साल 1 अगस्त 2022 को अचानकर उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।

Advertisement

Advertisement