Icc new t20i rules
टी-20 में आ गए हैं 2 नए नियम, ICC ने बढ़ा दी बॉलर्स की मुश्किलें
ICC NEW RULES FOR T20I: अक्सर ही क्रिकेट मैच अपने निर्धारित समय पर पूरे नहीं हो पाते, जिस वजह से कई बार टीम्स को पेनल्टी भी भरनी पड़ती है। इसके बावजूद कई बार ऐसा देखा गया है कि फील्डिंग साइड अपनी प्लेनिंग-प्लोटिंग के चक्कर में स्लो ओवर रेट करने से पीछे नहीं हटती। इसी को ध्यान में रखते हुए अब आईसीसी यानि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल टी20 फॉर्मेट के लिए दो नए नियम लेकर आई है, जिसकी मदद से स्लो ओवर रेट की परेशानी से पार पाया जा सकता है।
टी20 के दौर में बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने लगे हैं, बल्लेबाजों का ये अंदाज इनिंग के अंतिम ओवरों में और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है जिस वजह से फिल्डिंग साइड का कैप्टन, बॉलर के साथ टाइम लेकर गेंदबाजी करना पसंद करता है। फिल्डिंग साइड के इस रवैये के कारण अक्सर ही गेम धीमा हो जाता है और मैच निर्धारित समय पर समाप्त नहीं हो पाता। लेकिन अब आईसीसी के नए नियम के अनुसार अगर कोई टीम निर्धारित समय में अपने ओवर पूरे नहीं कर पाती, तो ऐसे में टीम को निर्धारित समय के बाद बचे हुए ओवरों में 30 गज के घेरे के बाहर एक खिलाड़ी का नुकसान उठाना पड़ेगा। यानि इनिंग के लास्ट ओवरों में वो टीम घेरे के बाहर अब एक खिलाड़ी को कम रख सकेगी।