Ind vs pak 1998
'मुझे सौरव गांगुली की पसलियों पर मारने के लिए कहा गया था', शोएब अख्तर ने सालों बाद किया पाकिस्तान की गंदी प्लानिंग का खुलासा
पूरी दुनिया जानती है कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर मैदान पर तगड़े प्रतिद्वंद्वी थे। बीते सालों में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान के अंदर कई भयंकर लड़ाइयां देखने को मिली थी। ऐसी ही एक टक्कर देखने को मिली थी जब साल 1999 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर मोहाली के मैदान में हुई थी।
इस मैच के दौरान शोएब अख्तर ने गांगुली की पसलियों को निशाना बनाया था और एक बार तो गेंद गांगुली की पसलियों पर भी जा लगी थी जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इस घटना को बीते तो कई साल हो गए हैं लेकिन इसी बीच, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अब खुलासा किया है कि उस मैच से पहले एक टीम मीटिंग हुई थी जिसमें अख्तर को स्पष्ट रूप से भारतीय बल्लेबाजों को शॉर्ट-पिच डिलीवरी और उनके शरीर पर गेंदबाजी करने के लिए कहा गया था।
Related Cricket News on Ind vs pak 1998
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56