Advertisement
Advertisement

India cricket

Cricket Image for गोवा के गांव में कचरा फेंकना पड़ा अजय जडेजा को भारी, लगा जुर्माना
Image Source: Google

गोवा के गांव में कचरा फेंकना पड़ा अजय जडेजा को भारी, लगा जुर्माना

By IANS News June 28, 2021 • 21:40 PM View: 2164

भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, जो उत्तरी गोवा के सुरम्य गांव एल्डोना में एक बंगले के मालिक हैं, पर गांव की सरपंच तृप्ति बंदोदकर ने गांव में कचरा फेंकने के लिए 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बंदोदकर ने सोमवार को कहा कि 90 के दशक के लोकप्रिय क्रिकेटर ने बिना किसी हंगामे के जुर्माना भर दिया।

सरपंच ने कहा, "हम अपने गांव में कचरे के मुद्दे से त्रस्त हैं। बाहर से भी कचरा गांव में डाला जाता है, इसलिए हमने कुछ युवाओं को कचरा बैग इकट्ठा करने और दोषियों की पहचान करने के लिए किसी भी सबूत के लिए स्कैन करने के लिए नियुक्त किया है।"

Related Cricket News on India cricket