Joh vs ct
JOH vs CT, Dream 11 Prediction: फाफ डु प्लेसिस को बनाएं कप्तान, 3 ऑलराउंडर टीम में करें शामिल
Joburg Super Kings vs MI Cape Town, Dream 11 Team
SA20 लीग का 29वां मुकाबला जॉबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) और एमआई केप टाउन (MI Cape Town) के बीच वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। सुपर किंग्स 9 मैचों में से 5 जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं एमआई केप टाउन अब तक 9 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत हासिल कर पाई है। केप टाउन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने की रेस से बाहर हो चुकी है।