JOH vs CT, Dream 11 Prediction: फाफ डु प्लेसिस को बनाएं कप्तान, 3 ऑलराउंडर टीम में करें शामिल
JOH vs CT, SA20: SA20 लीग का 29वां मुकाबला जॉबर्ग सुपर किंग्स और एमआई केप टाउन के बीच वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
Joburg Super Kings vs MI Cape Town, Dream 11 Team
SA20 लीग का 29वां मुकाबला जॉबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) और एमआई केप टाउन (MI Cape Town) के बीच वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। सुपर किंग्स 9 मैचों में से 5 जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं एमआई केप टाउन अब तक 9 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत हासिल कर पाई है। केप टाउन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने की रेस से बाहर हो चुकी है।
Trending
इस मैच में फाफ डु प्लेसिस पर दांव खेला जा सकता है। डु प्लेसिस बेहद शानदार फॉर्म में हैं और अब तक टूर्नामेंट से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी। डु प्लेसिस ने 9 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक के दम पर कुल 369 रन बनाए हैं। पिछले मैच में डु प्लेसिस ने 92 रन ठोके थे। उपकप्तान के तौर पर रासी वैन डेर डूसन, सैम करन और गेराल्ड कोएत्ज़ी को चुना जा सकता है।
JOH vs CT, SA20: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - सोमवार, 06 फरवरी, 2023
समय - 09:00 PM IST
वेन्यू - वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग
JOH vs CT, Pitch Report
Sa20 लीग का यह मुकाबला Wanderers Stadium पर खेला जाएगा। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकती है। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 160-170 रन रहा है। इस मैदान पर हाई स्कोरिंग गेम हुए हैं, ऐसे में बल्लेबाज़ों को अच्छी मदद मिल सकती है। शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाज़ विकेट झटक सकते हैं। दूसरी इनिंग में बैटिंग थोड़ी मुश्किल होने की संभावना है।
यहां पिछला मुकाबला जॉबर्ग और सनराइजर्स के बीच खेला गया था जिसमें सुपर किंग्स ने फाफ डु प्लेसिस की 92 रनों की पारी के दम पर 160 रन बनाए थे। इसके जवाब में सनराइजर्स महज 136 रन ही बना सकी थी।
Joburg Super Kings qualified for the Semis
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 5, 2023
MI Capetown eliminated #SA20 #JSK #CSK #MICapeTown pic.twitter.com/WlqxT9SI5O
JOH vs CT: Where to Watch?
यह मुकाबला Sports18 – 1, Sports18 – 1 (HD), और Sports18 Khel पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस मैच को Jio Cinema पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।
JOH vs CT Dream11 Team
विकेटकीपर - मैथ्यू वेड, ग्रांट रोएलोफसेन
बल्लेबाज- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन (उपकप्तान), टिम डेविड
ऑलराउंडर - सैम करन, ओडियन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड
गेंदबाज - कगिसो रबाडा, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी
Joburg Super Kings Probable Playing XI
रीज़ा हेंड्रिक्स, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डोनावोन फेरेरा, ल्यूस डू प्लूय, सिबोनेलो मखान्या, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नांद्रे बर्गर, काइल सिममंड्स, महीश थीक्षना
MI Cape Town Probable Playing XI
डेवाल्ड ब्रेविस, ग्रांट रोएलोफसेन (विकेटकीपर), वेस्ली मार्शल, रासी वैन डेर डूसन, जॉर्ज लिंडे, टिम डेविड, ओडियन स्मिथ, सैम कर्न, डुआन जानसेन, राशिद खान (कप्तान), कागिसो रबाडा
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।