Joburg Super Kings vs MI Cape Town, Dream 11 Team
SA20 लीग का 29वां मुकाबला जॉबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) और एमआई केप टाउन (MI Cape Town) के बीच वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। सुपर किंग्स 9 मैचों में से 5 जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं एमआई केप टाउन अब तक 9 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत हासिल कर पाई है। केप टाउन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने की रेस से बाहर हो चुकी है।
इस मैच में फाफ डु प्लेसिस पर दांव खेला जा सकता है। डु प्लेसिस बेहद शानदार फॉर्म में हैं और अब तक टूर्नामेंट से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी। डु प्लेसिस ने 9 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक के दम पर कुल 369 रन बनाए हैं। पिछले मैच में डु प्लेसिस ने 92 रन ठोके थे। उपकप्तान के तौर पर रासी वैन डेर डूसन, सैम करन और गेराल्ड कोएत्ज़ी को चुना जा सकता है।
