Kerala vs mumbai
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले शार्दुल के नाम SMAT में दर्ज हुए ये शर्मनाक रिकॉर्ड
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मुंबई के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। शार्दुल के नाम अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे महंगे स्पैल का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। शार्दुल हाल ही में हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऑक्शन में अनसोल्ड गए थे।
शार्दुल ने केरला के खिलाफ 4 ओवर में 69 रन देकर एक विकेट हासिल किया। शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट लेकर 69 रन दिए, जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में सबसे खराब और महंगा स्पैल है। उन्होंने इस मामलें में अरुणाचल प्रदेश के रमेश राहुल की बराबरी कर ली, जिन्होंने हाल ही में 2024-25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ 69 रन खर्च कर डालें थे। ठाकुर ने इस मैच में केरला के कप्तान संजू सैमसन को 4(4) रन के निजी स्कोर पर आउट जिसके बाद उनकी लाइन और लेंथ बिगड़ती चली गयी।