सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मुंबई के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। शार्दुल के नाम अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे महंगे स्पैल का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। शार्दुल हाल ही में हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऑक्शन में अनसोल्ड गए थे।
शार्दुल ने केरला के खिलाफ 4 ओवर में 69 रन देकर एक विकेट हासिल किया। शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट लेकर 69 रन दिए, जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में सबसे खराब और महंगा स्पैल है। उन्होंने इस मामलें में अरुणाचल प्रदेश के रमेश राहुल की बराबरी कर ली, जिन्होंने हाल ही में 2024-25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ 69 रन खर्च कर डालें थे। ठाकुर ने इस मैच में केरला के कप्तान संजू सैमसन को 4(4) रन के निजी स्कोर पर आउट जिसके बाद उनकी लाइन और लेंथ बिगड़ती चली गयी।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस मैच की बात करें तो केरला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहन कुन्नूमल (48 गेंद में 87) और सलमान निज़ार के (49 गेंद में 99) के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 234 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 199 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने 68(35) रन की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। एमडी निधिश ने केरला की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये।