Malasiya cricket
'गणित पढ़ाने गया था वापस लौटा तो टीम ने व्हाट्सएप ग्रुप से निकाल दिया', मलेशियाई क्रिकेटर का छलका दर्द
मलेशिया के क्रिकेटर और पेशे से शिक्षक (गणित का टीचर) Harinder Sekhon हदपार दुखी हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में ट्रेनिंग सेशन से चूकने के बाद उनके प्रति नेशनल टीम के हावभाव ने उन्हें पूरी तरह से तोड़कर रख दिया है। इधर हरिंदर सेखों ने ट्रेनिंग सेशन मिस किया उधर नेशनल टीम ने उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप से ही निकाल दिया। व्हाट्सएप ग्रुप से निकाले जाने के बाद हरिंदर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपनी निराशा व्यक्त की है।
हरिंदर सेखों ने लिखा, 'नेशनल क्रिकेट टीम के कोच मुझे कैसे हटा सकते हैं? बस मैं कल ट्रेनिंग के लिए नहीं जा सका क्योंकि मैं दिन में जॉब करता हूं और ये मेरे उस टाइम से टकराता है। मैनेजमेंट ने कोई उचित समाधान नहीं दिया। कोई सहायता नहीं की, मुझसे बातचीत तक नहीं की। कल्पना कीजिए कि आप अपना व्हाट्सएप खोले और देखें कि आपको ग्रुप से हटा दिया गया है।'