Matthew short
एबी डी विलियर्स 2.0, खिलाड़ी ने हवा में उड़कर पकड़ा 'Spiderman Catch'; देखें VIDEO
Matthew Short Catch: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (BBL) के पांचवें मुकाबले में मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) ने अपने एक हाथ से ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसे देखकर दर्शकों समेत सभी खिलाड़ी तक हैरान रह गए। शॉर्ट ने यह कैच स्लिप पर फील्डिंग करते हुए लपका था जो कि अब क्रिकेट फैंस को एबी डी विलियर्स (Ab de Villiers) के स्पाइडर मैन (Spider Man) कैच की खूब याद दिला रहा है। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह घटना शुक्रवार (16 दिसंबर) को एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में घटी। सिडनी के लिए राइली रूसो बल्लेबाज़ी कर रहे थे। पारी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बल्लेबाज़ रफ्तार से चकमा खाया जिसके बाद गेंद बैट के एज से लगकर स्लिप की तरफ गई। यहां मैथ्यू शॉर्ट तैनात थे, ऐसे में गेंद को हवा में देखकर उन्होंने हैरतअंगेज कूद लगाई और अपने एक हाथ से गजब का कैच लपक लिया। यह कैच कई मायनों में एबी डी विलियर्स के चर्चित स्पाइडर मैन कैच जैसा ही लग रहा था।