Morrisville samp army vs delhi bulls
40 साल के डु प्लेसिस बने सुपरमैन, हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से पकड़ा शादाब खान का हैरअंगेज कैच, देखें Video
40 साल के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) आज भी बहुत फिट है। इसका अंदाजा आप मैदान पर उनकी फील्डिंग को देखकर लगा सकते है। इसकी झलक उन्होंने एक बार फिर दिखाई। फाफ ने अबू धाबी टी10 लीग 2024 के क्वालीफायर 2 में मॉरिसविले सैम्प आर्मी की तरफ से दिल्ली बुल्स के शादाब खान (Shadab Khan) का एक हाथ से अद्भुत कैच लपक लिया।
दिल्ली की तरफ से दूसरा ओवर करने आये अमीर हमजा की चौथी गेंद पर शादाब कट शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद की उछाल ने उन्हें हैरान कर दिया और उन्होंने गेंद को मिड-ऑफ की ओर कट कर दिया। वहां, 40 साल के डु डुप्लेसिस ने कूदते हुए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा, जिससे उनकी फिटनेस का पता चलता है। आपको बता दे कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया था। वो उनके इस फील्डिंग प्रदर्शन को देखकर बहुत खुश होंगे।
Related Cricket News on Morrisville samp army vs delhi bulls
Cricket Special Today
-
- 26 Nov 2024 04:51
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago