Most sixes test
IND vs BAN: रोहित सहवाग के इस बड़े रिकॉर्ड को कर सकते है ध्वस्त, सिर्फ इतनी हिट है दूर
भारत 19 सितम्बर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करने के लिए तैयार है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस टेस्ट सीरीज को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर अपनी पोजीशन को मजबूत करना चाहेगा। दूसरी तरफ रोहित इस सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते है। वो बांग्लादेश के खिलाफ आगामी सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामलें में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को पछाड़ते हुए टॉप पर आ सकते है।
37 साल के रोहित के नाम 59 टेस्ट मैचों में 84 छक्के दर्ज है और वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामलें में दूसरे स्थान पर है। टॉप पर सहवाग है जिन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 90 छक्के जड़े है। टॉप पर आने के लिए रोहित को 7 छक्कों की जरुरत है। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामलें में तीसरे स्थान पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी है जिन्होंने 90 मैचों में 78 छक्के जड़े है। चौथे स्थान पर सचिन तेंदुलकर है जिनके नाम 200 मैचों में 69 छक्के दर्ज है।