Ms dhoni retirement news
WATCH: धोनी की रिटायरमेंट पर अटकलें हुई खत्म, पंजाब के खिलाफ मैच के लिए चंडीगढ़ पहुंचे
शनिवार, 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सीएसके को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में धीमी बल्लेबाजी के चलते एमएस धोनी की भी काफी आलोचना हुई और मैच के बाद तो एमएस धोनी के संन्यास की अफवाहें भी सुर्खियों में रहीं। इस मैच में एमएस धोनी के माता-पिता को मैदान पर देखा गया, जोकि इससे पहले कभी नहीं देखा गया ऐसे में फैंस को लगा कि शायद ये धोनी का आखिरी मैच हो सकता है।
हालांकि, मैच के बाद, धोनी ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर कोई घोषणा नहीं की। इसके अलावा, सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी किसी भी तरह के संन्यास के दावे को खारिज कर दिया और अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसने धोनी की रिटायरमेंट की खबरों को खारिज कर दिया है। इस वायरल वीडियो में थाला को सीएसके टीम के बाकी सदस्यों के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया।
Related Cricket News on Ms dhoni retirement news
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago