Mumbai vs roi
Irani Cup 2024: पृथ्वी शॉ ने टेस्ट में खेला टी-20, मुंबई के लिए 37 गेंदों में जड़ दी फिफ्टी
लखनऊ के एकाना स्टेडियम में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप 2024 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन, मुंबई की ओर से पृथ्वी शॉ ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में 37 गेंदों पर अर्धशतक बना दिया। पृथ्वी शॉ पहली पारी में बड़ी पारी खेलने में असफल रहे थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने सारी कसर निकालते हुए तूफानी अर्द्धशतक लगा दिया।
उन्होंने सारांश जैन की गेंद पर लेट कट के जरिए बाउंड्री लगाकर अपने शानदार अंदाज में अर्धशतक पूरा किया। सारांश जैन की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले शॉ ने 105 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 76 रन बनाए। पृथ्वी इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्हें भारतीय चयनकर्ताओं को लुभाने के लिए अभी काफी मेहनत करनी होगी क्योंकि उनसे आगे पहले कई युवा खिलाड़ी अपनी जगह बना चुके हैं।
Related Cricket News on Mumbai vs roi
-
अगर मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया का मैच हुआ ड्रॉ, तो किसे मिलेगी ईरानी कप की ट्रॉफी ?
इस समय भारतीय क्रिकेट फैंस एक सवाल को लेकर दुविधा में फंसे हुए हैं। फैंस ये जानना चाहते हैं कि अगर मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप 2024 का मुकाबला ड्रॉ हो ...