Advertisement

अगर मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया का मैच हुआ ड्रॉ, तो किसे मिलेगी ईरानी कप की ट्रॉफी ?

इस समय भारतीय क्रिकेट फैंस एक सवाल को लेकर दुविधा में फंसे हुए हैं। फैंस ये जानना चाहते हैं कि अगर मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप 2024 का मुकाबला ड्रॉ हो गया तो ट्रॉफी किसे मिलेगी।

Advertisement
अगर मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया का मैच हुआ ड्रॉ, तो किसे मिलेगी ईरानी कप की ट्रॉफी ?
अगर मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया का मैच हुआ ड्रॉ, तो किसे मिलेगी ईरानी कप की ट्रॉफी ? (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 03, 2024 • 02:18 PM

मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेले जा रहे ईरानी कप के मुकाबले में मुंबई ने अपनी स्थिति काफी मज़बूत कर ली है। मुंबई के लिए बल्लेबाज सरफराज खान ने दोहरा शतक जड़कर ना सिर्फ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए बल्कि अपनी टीम को भी मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। सरफराज ने पहली पारी में 286 गेंदों में नाबाद 222 रन बनाए और उनकी इस पारी के चलते मुंबई की टीम ने पहली पारी में 537 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 03, 2024 • 02:18 PM

जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया ने भी अच्छी शुरुआत करते हुए ताजा समाचार लिखे जाने तक 3 विकेट खोकर 162 रन बना लिए हैं। इस मैच का तीसरा दिन चल रहा है और अभी दूसरी ही पारी चल रही है और अगर रेस्ट ऑफ इंडिया ने अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी पहली पारी में एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया तो इस मैच के ड्रॉ होने की संभावना ज्यादा है।

Trending

ऐसे में हर क्रिकेट फैन के मन में एक सवाल घूम रहा है कि अगर ये मैच ड्रॉ हो जाता है, तो कौन सी टीम ट्रॉफी जीतेगी? तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिरकार नियम क्या कहते हैं। दरअसल, नियमों के हिसाब से पहली पारी में बढ़त बनाने वाली टीम ईरानी कप जीत जाती है। इसलिए, अगर रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम मुंबई के पहली पारी के स्कोर 537 रनों से कम बनाती है और ये मैच ड्रॉ रहता है तो अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई ईरानी कप जीत जाएगी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हालांकि, इस मैच के दौरान मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर के रूप में एक बुरी खबर भी आई। शार्दुल ठाकुर को वायरल संक्रमण के कारण बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उन्हें गुरुवार की सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया लेकिन इसके बाद उनके ईरानी कप मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया की पहली पारी के लिए मैदान पर उतरने की संभावना नहीं है।

Advertisement

Advertisement