Nagpur weather report
IND vs NZ: क्या नागपुर में बारिश बनेगी विलेन? यहां जानिए कैसा रहेगा पहले टी-20 में मौसम का हाल?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानि बुधवार, 21 जनवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:00 PM बजे से शुरू होगा लेकिन इस मैच से पहले फैंस के मन में मौसम को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है तो चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
इस सीरीज के पहले मैच से पहले भारत भी अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव करने वाला है। कप्तान SKY ने कन्फर्म किया है कि शुभमन गिल की जगह टीम में आए ईशान किशन, तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी में नंबर 3 पर बैटिंग करेंगे। सभी की नज़रें सूर्यकुमार की फॉर्म पर भी होंगी। भारत के टी-20 कप्तान ने 2025 में 21 टी-20 में सिर्फ़ 218 रन बनाए थे और उनका औसत 14 से भी कम था ऐसे में उम्मीद है कि नया साल उनकी किस्मत में बड़ा बदलाव लाएगा। इस बीच, संजू सैमसन अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। गिल की जगह टॉप पर आए सैमसन को अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखनी होगी।
Related Cricket News on Nagpur weather report
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56