Pak u19 vs ind u19
Advertisement
U19 Asia Cup: 10 छक्कों और 5 चौकों समेत बनाए 159, कौन है टीम इंडिया की धुलाई करने वाला शााहजेब खान ?
By
Shubham Yadav
November 30, 2024 • 15:26 PM View: 496
दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप के तीसरे मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से हो रहा है। पाकिस्तानी कप्तान साद बेग ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनके ओपनर्स ने उनके इस फैसले को सही साबित करते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली। उस्मान खान तो 60 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन पाकिस्तान के होनहार सलामी बल्लेबाज शाहजैब खान ने भारतीय अंडर 19 टीम की ऐसी धुलाई की जिसे वो शायद ही भूल पाएंगे।
शाहजेब ने शानदार शतक (159 रन) जड़ा, जिससे भारत इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में बैकफुट पर आ गया। शाहजैब खान ने शुरू से ही आक्रामक क्रिकेट खेला और भारतीय अंडर-19 टीम के गेंदबाजों की लाइन और लेंग्थ को सेटल नहीं होने दिया। इस मैच में शाहजेब ने 10 लंबे-लंबे छक्के लगाए और उनके छक्के देखकर फैंस को फखर ज़मान की याद आ गई।
Advertisement
Related Cricket News on Pak u19 vs ind u19
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement